कॉमेडियन भर्ती और उनके पति को ड्रग्स रखने के जुर्म में NCB ने गिरफ्तार कर लिया है, इस बात की पुष्टि NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े ने की है, आपको बता दे की NCB ने भर्ती और हर्ष के घर तलाशी के दौरान ड्रग्स बरामद हुई थी, जिसके बाद लम्बी पूछतज के बाद भारती ने कबूला था की उन्होंने ड्रग पैडलर से ड्रग ख़रीदा था, भारती और हर्ष लिम्बचिया के घर लगभग 86 ग्राम गांजा बरामद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने यह कबूल किया की उन्होंने गांजे का सेवन किया था,
भारती और हर्ष दोनों को ही NCB ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ़्तारी के बाद सबसे पहले उनका मैडीकल टेस्ट करवाया जाएगा, आपक बता दे NCB ने कुछ दिनों पहले एक ड्रग पैडलर को पकड़ा था जिसकी निशानदेही पर NCB हाथ भर्ती और उनके पति हर्ष तक पहुंचा,
आपको बता दे की सुशांत सिंह राजपुर केस में जब से ड्रग की बात आई है तभी से है बॉलीवुड के कई अभिनेताओ से पूछतज हो चुकी है अभी कुछ दिनों पहले ड्रग के सिलसिले में अभिनेता अर्जुन रामपाल से भी NCB में पूछतज की थी, और भी कई ऐसे अभिनेता जो NCB के शक के दाएरे में है