जैसे की आप सबको पता है की पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही स्कीम है. इसके तहत देश के किसानों को एक साल में 3 किस्त के जरिए 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब तक इसकी 6 किस्तें जारी हो चुकी हैं. इस योजना में अब तक कुल 11.5 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है
इसके चलते पीएम मोदी ने आज सातवीं किश्त दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 2000 रुपये की नई किस्त जारी करेंगे. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों से वर्चुअल संवाद करेंगे. पीएम मोदी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. गुरुवार को किए गए इस ट्वीट में पीएम ने लिखा कि कल का दिन अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा.
आपको बता दे की कुछ किसान ऐसे भी है जो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते दरसल बात यह है की कुछ ऐसे किसान भी हैं, जो खेती तो करते हैं लेकिन उन्हें पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने इस योजना के लाभार्थी लिस्ट में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें तय की हैं. इन शर्तों के मुताबिक, खेती करने वाले किसान के पिता या दादा के नाम से जमीन है तो वह व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने का हकदार नहीं होगा. इसके साथ ही वे किसान जो खेती करते हैं लेकिन उनके नाम पर खेती योग्य जमीन नहीं तो वे भी पात्र नहीं माने जाते हैं.
Terrific forum posts. Thanks a lot, Ample content. Awesome facts, Regards. best online casino Kudos, I enjoy this.